गणतंत्र दिवस

Avatar
namrata gupta

30 Jul 20241 min read

Published in poetry

#REPUBLICDAY2023

 

गणतंत्र दिवस

आओ – आओ तिरंगा लहराए,

आओ-आओ तिरंगा फहराए ।

चलो – चलो हम मिल जुल कर

गणतंत्र दिवस मनाएंगे ।

 

क्या बच्चे, क्या बूढ़े

शहीदों को नतमस्तक कर

अपना शीश झुकाएँगे ।

 

गणतंत्र दिवस है हमारे देश का राष्ट्रीय त्यौहार

इस अवसर का सब करते है

बेसब्री से इंतज़ार ।

 

हर भारतीय का कर्तव्य है,

लोगो को गणतंत्र  का महत्त्व समझाना ।

हर भारतीय का कर्त्तव्य है,

लोगो तक गणतंत्र दिवस का संदेश पहुचाना ।

 

गणतंत्र के द्वारा ही मिला है

लोगो को मतदान का अधिकार,

जिससे ही बनी है देश मे,

जनता की सरकार ।

 

हर जात – पात और

धर्म को भुलाकर

सबको गले लगायेंगे

चलो चलो हम मिल जुल कर गणतंत्र दिवस मनाए ।

 

नम्रता गुप्ता

Comments (0)

Please login to share your comments.



गणतंत्र दिवस

Avatar
namrata gupta

30 Jul 20241 min read

Published in poetry

#REPUBLICDAY2023

 

गणतंत्र दिवस

आओ – आओ तिरंगा लहराए,

आओ-आओ तिरंगा फहराए ।

चलो – चलो हम मिल जुल कर

गणतंत्र दिवस मनाएंगे ।

 

क्या बच्चे, क्या बूढ़े

शहीदों को नतमस्तक कर

अपना शीश झुकाएँगे ।

 

गणतंत्र दिवस है हमारे देश का राष्ट्रीय त्यौहार

इस अवसर का सब करते है

बेसब्री से इंतज़ार ।

 

हर भारतीय का कर्तव्य है,

लोगो को गणतंत्र  का महत्त्व समझाना ।

हर भारतीय का कर्त्तव्य है,

लोगो तक गणतंत्र दिवस का संदेश पहुचाना ।

 

गणतंत्र के द्वारा ही मिला है

लोगो को मतदान का अधिकार,

जिससे ही बनी है देश मे,

जनता की सरकार ।

 

हर जात – पात और

धर्म को भुलाकर

सबको गले लगायेंगे

चलो चलो हम मिल जुल कर गणतंत्र दिवस मनाए ।

 

नम्रता गुप्ता

Comments (0)

Please login to share your comments.