.jpeg?alt=media&token=7a436fc6-88d7-43ee-b7e2-b06da9679b92)
रिश्तों में मिठास
दिवाली की बात ही कुछ अलग है ।
ये सिर्फ रोशनी से भरा त्यौहार नहीं ।
परिवार के साथ होने का त्यौहार है,
मन के धूल को मिलकर साफ करें ।
तकिया और गद्दे को धूप में रख,
रिश्तों में नरमाहत लाने का त्यौहार है ।
पुराने बक्सो में बचपन के उन पुराने कपड़े को देखकर यादें ताज़ा करें,
उन पुराने एलबम को देखकर हँसने का त्यौहार है ।
उन पुराने रिश्तों में मीठे की मिठास लाए ।
एक साथ मिलकर बच्चों के साथ रंगोली बनाए,
ये कुछ नई यादों को बनाने का त्यौहार है ।
साथ मिलकार लाइट्स और घर के साथ रिश्तों को सजाने का त्यौहार है ।
दीया से बहार के अँधेरे को दूर करके,
खुदके अंदर रौशनी से भरने का त्यौहार है ।
हर साल परिवार के साथ मुस्कुराए,
दोस्तों - यारों के साथ मनाए ।
दिवाली की तो बात ही कुछ अलग है ।
रचयिता
स्वेता गुप्ता
Comments (0)
Please login to share your comments.