
आज़ादी की कीमत
आज़ादी की कीमत
आज़ाद गगन
आज़ाद चमन
आज़ाद तन
आज़ाद मन
आज़ाद मै
आज़ाद आप
आज़ाद कहना
आज़ाद सुनना
आज़ाद पढ़ाई
आज़ाद लिखाई
आज़ाद काम
आज़ाद अवाम
आज़ाद खाना
आज़ाद पहनना
आज़ाद घूमना
आज़ाद फिरना
आज़ाद दिन
आज़ाद रातें
आज़ाद वतन
की ये सारी बातें
आज़ादी की
कीमत जानो
आज़ादी की
ताकत पहचानो
जो बचा हुआ है
खोने मत दो,
नफ़रत का
बीज बोने मत दो।
रचयिता- दिनेश कुमार सिंह
Comments (0)
Please login to share your comments.