आई दिवाली

Avatar
namrata gupta

21 Oct 20251 min read

Published in poetrydiwali

आई दिवाली

देखो देखो आई दिवाली,
खुशियों की बहार लायी दिवाली ।
दीयों की सज रही है कतार,
इससे जगमगा रहा पूरा संसार ।

चलो-चलो खुशियों के दीप जलाएंगे,
सब मिल जुल कर ख़ुशी मनाएंगे ।
घर आँगन सब लग रहे नए – नए अब,
नए-नए परिधान फब रहे है सब पर ।
अब तो चलेंगे खूब बम-पटाके,
मिल जुल कर करेंगे हम धूम धड़ाके ।

अब तो रंगों की रंगोली होगी,
पकवानों से भरी थाली होगी,
सबके घर मे हो माता लक्ष्मी का वास,
सबके लबों पे हो मिश्री सी मिठास,
चलो- चलो दोस्तों से मिलकर उनको भी दे बधाई,
दिवाली, दिवाली है आई !!

 

रचयिता नम्रता गुप्ता

Comments (0)

Please login to share your comments.



आई दिवाली

Avatar
namrata gupta

21 Oct 20251 min read

Published in poetrydiwali

आई दिवाली

देखो देखो आई दिवाली,
खुशियों की बहार लायी दिवाली ।
दीयों की सज रही है कतार,
इससे जगमगा रहा पूरा संसार ।

चलो-चलो खुशियों के दीप जलाएंगे,
सब मिल जुल कर ख़ुशी मनाएंगे ।
घर आँगन सब लग रहे नए – नए अब,
नए-नए परिधान फब रहे है सब पर ।
अब तो चलेंगे खूब बम-पटाके,
मिल जुल कर करेंगे हम धूम धड़ाके ।

अब तो रंगों की रंगोली होगी,
पकवानों से भरी थाली होगी,
सबके घर मे हो माता लक्ष्मी का वास,
सबके लबों पे हो मिश्री सी मिठास,
चलो- चलो दोस्तों से मिलकर उनको भी दे बधाई,
दिवाली, दिवाली है आई !!

 

रचयिता नम्रता गुप्ता

Comments (0)

Please login to share your comments.