
माँ, तुम्हारे जाने के बाद…!

#mothersday2022
माँ, तुम्हारे जाने के बाद…!
तुम्हारे जाने के बाद ज्यादा कुछ नहीं बदला
मगर बहुत कुछ बदल गया है
सुबह वही है शाम वही
पर कुछ बडे़ से हो गए, कटते नहीं
तेरे होने से जो घर गुलजार रहता था
तुम्हारे बाद वो अब उदास रहता है
तुम्हारी चीजों में झलकता है अक्स तेरा
तुम्हारे होने का मुझे आभास रहता है
खुद को डूबा रखा है काम में मैनें
तेरे देखे हुए सपने सभी बाकी रहे मुझमे
तेरे साथ मेरी मुस्कुराती तसवीरे
तेरा हँसना तेरा गाना, मुझको चिढा़ना
कभी मै हँस भी पड़ती हूँ
कभी रो भी नहीं पाती,
कभी सिसकती रहती हूँ
हर शाम तुझे वैसे ही मैं फोन करती हूँ
पर उठता नहीं, कोई कहता नहीं
माँ! मैं ठीक हूँ घर आ गया
हाँ, माँ! खाना कब का खा लिया
तुम्हारे जाने के बाद ज्यादा कुछ नहीं बदला
बस हम बदल गए, जिदंगी बदल गई।।
मीनू यतिन
Photo by Andrea Piacquadio: https://www.pexels.com/photo/joyful-adult-daughter-greeting-happy-surprised-senior-mother-in-garden-3768131/
Comments (0)
Please login to share your comments.