
कीमत

कीमत
नफरत ,बर्बादी के सिवा क्या देगी
जो चीज खुद हो बुरी,
वो भला क्या देगी।
है पास तो कर लो कद्र इसकी
नहीं तो जिंदगी ,
परिवार की कीमत बता देगी।
अहं आग है ,जला देगा सबकुछ
प्यार है ओस की बूँदे
ठंडक सदा देगी।
हैं साथ तो जिंदगी के
अलग मायने निकलते हैं
दुनिया भरेगी कान,
भरोसा न करना
ये तुमको अकेला,
उसको तन्हा बना देगी।
मीनू यतिन
Comments (0)
Please login to share your comments.