
माँ- बाप जब बेटी विदा करते होगें !

माँ-बाप जब बेटी विदा करते होगें !
जाने कितनी तकलीफ से गुजरते होगें,
माँ- बाप जब बेटी विदा करते होगें…
गोद में लेकर घुमाना या सारी रात जगना
बचपन के सारे लम्हे आँखों में घुमड़ते होगें,
दिन भर की थकन उसकी बातों से उतरी होगी
फिर उसकी बोलियों पे हँस पड़ते होगें
माँ -बाप जब बेटी विदा करते होगें ..
राहत भी मिलती होगी खुश देखकर के उसको
कितने डर भी सीने में पलते होगें
आँखों में आँसू रोके,लब पे दुआँए रखे
धुँधली सी नजर से उसे जाते हुए तकते होगें
माँ बाप जब बेटी विदा करते होगें…
मीनू यतिन
Photo by viresh studio: https://www.pexels.com/photo/group-of-people-gathering-inside-room-2060240/
Comments (0)
Please login to share your comments.