
आत्मविश्वास
आत्मविश्वास
जिस तरह जरूरी है पानी में गोते लगाकर
सांस लेने के लिए थोड़ी देर के लिये ऊपर आना ।
उसी तरह जिंदगी के सफर में आगे बढ़ने के लिए
जरूरी है तूफानों का करना सामना।
इन तूफानों से ही मनुष्य को मिलती है
चुनौतीयो का सामना करने की ताकत
ये तूफान ही एहसास कराते है क्या होती है
मुश्किलों से लड़कर मंजिल पाने की राहत।
जीवन सिर्फ वही नहीं जितना पानी के ऊपर नज़र आता है।
वही सफल है जो मन के अंदर के
तूफानों से सामना कर मंजिल पाता है।
आरती
Comments (0)
Please login to share your comments.