
माँ
#mothersday2022
माँ
माँ तो माँ होती है
लबो पे जिसके दुआ होती है
दिल में दबे उनके दर्द
आँखों से बयां होती है
माँ तो माँ होती है
बच्चों की किलकारियां
और मुस्कुराने से
जिनकी शाम -ए -सुबह होती है
माँ तो माँ होती है
घुटने से रेंगते -रेंगते
बच्चे कब खड़े हुई
माँ की ममता की छाँव में
बच्चे कब बड़े हुए
एक बच्चे के लिए उसकी माँ
पूरी दुनिया होती है
माँ तो माँ होती है
हाथ पकड़के दुनिया घूमना
बिन मांगे ही सब मिल जाना
माँ बच्चों की पहली शिक्षिका होती है
माँ तो आखिर माँ होती है।
नम्रता गुप्ता
Comments (0)
Please login to share your comments.