आज की नारी

Avatar
namrata gupta

29 Jul 20241 min read

Published in poetry

आज की नारी

 

तुम अबला  नहीं हो

तुम नादान नहीं हो

तुम दूसरों के द्वारा

दी हुई पहचान नहीं हो

तुम  स्वाभिमान से जीने वाली

आज की नारी हो।

 

इस पुरुष प्रधान समाज 

तुमने भी टक्कर दी है उनको

जो कार्य केवल पुरुष करते आए

वो कार्य भी करके तुमने दिखलाया

नाजुक -सी प्रतीत होती हो पर

पुरुषो पर भारी हो

तुम आज की नारी हो।

हर मैदान में तुमने अपना पाँव पसारा है

खेल जगत में भी तो तुमने बाज़ी मारा है

तुम ममतामयी माता हो, पुत्री हो, बहन हो

व्यापार  जगत में पाँव पसारने वाली

एक व्यापारी हो,

तुम आज की नारी हो।

 

नम्रता गुप्ता

Comments (0)

Please login to share your comments.



आज की नारी

Avatar
namrata gupta

29 Jul 20241 min read

Published in poetry

आज की नारी

 

तुम अबला  नहीं हो

तुम नादान नहीं हो

तुम दूसरों के द्वारा

दी हुई पहचान नहीं हो

तुम  स्वाभिमान से जीने वाली

आज की नारी हो।

 

इस पुरुष प्रधान समाज 

तुमने भी टक्कर दी है उनको

जो कार्य केवल पुरुष करते आए

वो कार्य भी करके तुमने दिखलाया

नाजुक -सी प्रतीत होती हो पर

पुरुषो पर भारी हो

तुम आज की नारी हो।

हर मैदान में तुमने अपना पाँव पसारा है

खेल जगत में भी तो तुमने बाज़ी मारा है

तुम ममतामयी माता हो, पुत्री हो, बहन हो

व्यापार  जगत में पाँव पसारने वाली

एक व्यापारी हो,

तुम आज की नारी हो।

 

नम्रता गुप्ता

Comments (0)

Please login to share your comments.