
नूतन वर्ष का स्वागत
#REFLECTION2021 #WELCOME2022
नूतन वर्ष का स्वागत
नूतन वर्ष के स्वागत में,
मिल जुलकर प्रेमगीत गाएँगे
सहज सरल मन से
सबको गले लगा लेंगे।
२०२१ का वर्ष
हम कभी भुला न पाएंगे
खटटी मीठी यादे
हमेशा याद आएंगे
बहुत कुछ सीखा गया यह साल।
इस साल ने जाते जाते
जिंदगी से हमे मिलाया है
“कोरोना” के चक्रव्यूह मे फसा कर
लोगो को कभी हसाया तो कभी रुलाया है
हिम्मत न हार , चाहे कैसे भी हो हाल।
बीत रहे इस साल ने
अपनों को अपनों से मिलाया है
धूमिल हो रहे थे परिवार के महत्व
उस परिवार महत्व को
नयी दिशा में दर्शाया है ।
आओ सब मिलकर खुशियां मनाये नए साल मे
ईश्वर से प्रार्थना है की सभी हँसे मुस्कुराये नए साल मे।
रचयिता नम्रता गुप्ता

Comments (0)
Please login to share your comments.