
मैनें देखा है……

मैनें देखा है……
आखिर ये करते हो कैसे
जिला देते हो मरते हुए रिश्ते
मैनें देखा है़….
भर देते हो इनमें नई ऊर्जा कैसे
बसा देते हो फिर उजडे़ कस्बे
मैने देखा है…
जोड़ देते हो कैसे
टूटे हुए से दिल
कर लेते हो कैसे
ये काम बहुत मुश्किल
मैने देखा है…..
सब कुछ सुनते हो
कितनी तसल्ली से
इतना सब्र कहाँ से लाते हो
मैं देखती रह जाती हूँ,
हतप्रभ तुमको
यूँ लगता है जैसे
पहली बार तुम्हें देखा है..
मीनू यतिन
Comments (0)
Please login to share your comments.