वक्त

Avatar
storyberrys

20 Mar 20251 min read

Published in poetry

वक्त

वक्त किसी का नही होता
कभी रुकता नही
कभी झुकता नही,
अपने मायने बदलता है
वक्त साथ नही देता,
बस परछाइयाँ रह जाती है। 

दो घड़ी ज्यादा देता नही
बादशाही भुला देता है.
बचपन हो बुढापा हो
सब छूकर गुजर जाता है
कभी मेला कभी सुनसान,
वक्त की यही पहचान । 

कभी रुप भाषा बदलता नही
कभी वक्त अपना बनता नही,
सीमाये मर्यादायें इसकी होती नही
वक्त कभी महलों में सोता नही । 

रुख बदलकर जीवन बदल जाता है
वक्त से आगे कहां कोई निकल पाता है । 

@रेणु

Comments (0)

Please login to share your comments.



वक्त

Avatar
storyberrys

20 Mar 20251 min read

Published in poetry

वक्त

वक्त किसी का नही होता
कभी रुकता नही
कभी झुकता नही,
अपने मायने बदलता है
वक्त साथ नही देता,
बस परछाइयाँ रह जाती है। 

दो घड़ी ज्यादा देता नही
बादशाही भुला देता है.
बचपन हो बुढापा हो
सब छूकर गुजर जाता है
कभी मेला कभी सुनसान,
वक्त की यही पहचान । 

कभी रुप भाषा बदलता नही
कभी वक्त अपना बनता नही,
सीमाये मर्यादायें इसकी होती नही
वक्त कभी महलों में सोता नही । 

रुख बदलकर जीवन बदल जाता है
वक्त से आगे कहां कोई निकल पाता है । 

@रेणु

Comments (0)

Please login to share your comments.