ठहराव

Avatar
polly handique

21 Sept 20241 min read

Published in poetry

ठहराव

समंदर की गहराईयों में
लहरें जब थम जाती है
लोग कहते हैं, ज़रा संभल कर चलो दोस्तों
खुदा का फरमान आया है ।

जीवन में ठहराव का आगमन
और बारिश के बूंद का उजालापन
फरिश्तों का धरती पर
हमारे लक्ष्य के गगन में एक सुनहरा पड़ाव है ।

भावनाओं के कश्मकश में रुका हुआ शब्द
दिल के समंदर में तैरने लगा
रब्ब जाने , कौन सी मंजिल का ठिकाना है
तारों के जगमगाहट से जीवन फिर से सुनहेरा होने लगा।

 

पॉली हैंडीक

Comments (0)

Please login to share your comments.



ठहराव

Avatar
polly handique

21 Sept 20241 min read

Published in poetry

ठहराव

समंदर की गहराईयों में
लहरें जब थम जाती है
लोग कहते हैं, ज़रा संभल कर चलो दोस्तों
खुदा का फरमान आया है ।

जीवन में ठहराव का आगमन
और बारिश के बूंद का उजालापन
फरिश्तों का धरती पर
हमारे लक्ष्य के गगन में एक सुनहरा पड़ाव है ।

भावनाओं के कश्मकश में रुका हुआ शब्द
दिल के समंदर में तैरने लगा
रब्ब जाने , कौन सी मंजिल का ठिकाना है
तारों के जगमगाहट से जीवन फिर से सुनहेरा होने लगा।

 

पॉली हैंडीक

Comments (0)

Please login to share your comments.