दीवाली पर्व

Avatar
meenu yatin

29 Jul 20241 min read

Published in poetry

#DIWALI

 

दीवाली पर्व

 

दियों के उजाले हैं,झिलमिलाती बत्तियाँ
कंदील की लौ जगमगाती  हैं 
आसमान हो या जमीन  रौशन नजर आती है ।

हर तरफ  रंग है रोशनी के ,
भले है रात अमावस की
धरती पर तारों की बारात उतर आती हैं ।
रोशनी है जीत की ,
बुराई पर अच्छाई की ।

रंगोली के रंग  चौखट पे ,
फूलों से सजा  द्वार,
अपनो  के लौट आने का
चौखट को इंतजार  ।

वंदना शारदा, विष्णुप्रिया की
आवाहन विघ्नहर्ता के परिवार का 
पूजा का ,संस्कार का
मिठास का, उपहार का
दीवाली पर्व है
रोशनी का उल्लास का
संग दोस्तों का परिवार का ।

अपने भी पराये भी 
सब लोग खुशहाल रहे
हर घर में वृद्धि हो सम्रद्धि हो
ऐसी दिवाली हर साल रहे।।

 

मीनू यतिन

 

Photo by Rahul Pandit: https://www.pexels.com/photo/women-sitting-on-the-floor-holding-candles-beside-colorful-flowers-during-diwali-festival-10139991/

Comments (0)

Please login to share your comments.



दीवाली पर्व

Avatar
meenu yatin

29 Jul 20241 min read

Published in poetry

#DIWALI

 

दीवाली पर्व

 

दियों के उजाले हैं,झिलमिलाती बत्तियाँ
कंदील की लौ जगमगाती  हैं 
आसमान हो या जमीन  रौशन नजर आती है ।

हर तरफ  रंग है रोशनी के ,
भले है रात अमावस की
धरती पर तारों की बारात उतर आती हैं ।
रोशनी है जीत की ,
बुराई पर अच्छाई की ।

रंगोली के रंग  चौखट पे ,
फूलों से सजा  द्वार,
अपनो  के लौट आने का
चौखट को इंतजार  ।

वंदना शारदा, विष्णुप्रिया की
आवाहन विघ्नहर्ता के परिवार का 
पूजा का ,संस्कार का
मिठास का, उपहार का
दीवाली पर्व है
रोशनी का उल्लास का
संग दोस्तों का परिवार का ।

अपने भी पराये भी 
सब लोग खुशहाल रहे
हर घर में वृद्धि हो सम्रद्धि हो
ऐसी दिवाली हर साल रहे।।

 

मीनू यतिन

 

Photo by Rahul Pandit: https://www.pexels.com/photo/women-sitting-on-the-floor-holding-candles-beside-colorful-flowers-during-diwali-festival-10139991/

Comments (0)

Please login to share your comments.