
बारिश की बूँदे
#MONSOON2022
बारिश की बूँदे
खुले आसमान के नीचे , बारिश की बूँदे …..
चेहरे को स्पर्श करते हुए, धरती माँ पर गिरते हुए , बारिश की बूँदे ……
ये बारिश की बूँदे प्रकृति को और भी हरा-भरा कर रही है
अपनी एक-एक बूँद से प्रकृति पर जमे धूल को हटा रही है
ज़िन्दगी मे एक नया उमंग भरने आयी है बारिश की बूँदे
चहुँ ओर हरियाली लायी है बारिश की बूँदे
काश ऐसा हो ये बारिश की बूँदे दिल के हर मर्ज़ की दवा बन जाये
जिनके लिए अब “दुआ” ही एक मरहम है , उनके लिए दुआ बन जाये ……
कभी-कभी ऐसा लगता है की बहुत कुछ कहना चाहती है ये बारिश की बूँदे …..
अपनी एक-एक बूँद से प्रकृति को और भी तराशना चाहती है ये बारिश की बूँदे
नम्रता गुप्ता
Photo by Oleksandr Pidvalnyi: https://www.pexels.com/photo/women-s-gray-dress-2144326/
Comments (0)
Please login to share your comments.