
एक लड़की प्यारी सी

एक लड़की प्यारी सी
एक लड़की प्यारी प्यारी सी
आँखों में भरे काजल
पलकें उसकी कजरारी सी
एक लड़की प्यारी प्यारी सी।
प्यार में लिपटी
प्यार में बसती
प्यार ही है जिंदगी उसकी
माथे पे बिंदी काली
होठों पे गहरी लाली
सूरत सलोनी प्यारी सी
एक लड़की प्यारी प्यारी सी।
काली घनेरी जुल्फें उसकी
कानों में झूले चाँद बाली
और अदा मतवाली सी
एक लड़की प्यारी- प्यारी सी ।
मीनू यतिन
Comments (0)
Please login to share your comments.