
दोस्ती

दोस्ती
एक उम्र होती है, एक दौर होता है
दोस्ती का असर कुछ और होता है,
चाय की महफ़िल ,बातों का सिलसिला
हसते-हसते आंखों के कोर पोछना,
जब भी मिलते हैं, ठहाको का शोर होता है ।
दोस्तों! दोस्ती का भी अलग रुतबा है,
जिनके ख्याल भर से होठ मुस़कुराते हैं,
उन दोस्तों सा कहाँ कोई और होता है।।
मीनू यतिन
Comments (0)
Please login to share your comments.