इक पहेली जिंदगी

Avatar
rakhi sunil kumar

2 Sept 20241 min read

Published in poetry

इक पहेली जिंदगी

 

इक पहेली है जिंदगी,

कभी हर पल साथ निभाती है,
और, कभी दूर छिटक जाती है ।

कभी हमकदम बन जाती है ,
और, कभी आगे निकल जाती है।

कभी प्यार जताती है,
और, कभी रूठ जाती है।

कभी सरल सी लगती है,
और, कभी समझ के परे हो जाती है।

कभी मीठे-मीठे सपने दिखा जाती है,
और, कभी सच्चा आइना दिखा जाती है।

कभी अपनी सी लगती है,
और, कभी परायी हो जाती है।

कभी खुशियों से भर देती है,
और, कभी आँसुओं में डूबा जाती है ।

कभी अपनों के दुलार से महका देती है,
और, कभी अपनों से ही अलग कर देती है।

कभी चहकती हैं, दमकती है, 
और, कभी चुप लगा जाती है।

कभी इम्तिहान लेती है,
और, कभी बिन मांगे झोली भर देती है।

कभी रक्षक बन जाती है,
और ,कभी सब छोड़ जाने को कह देती है।

ऐ ज़िन्दगी,
तेरी पहेली को अब,
सुलझाना छोड़ दिया हमने,
अपनी डोर कसना छोड़ दिया हमने,
तुझ पर सब छोड़ दिया हमने ।।

 

रचयिता

राखी सुनील कुमार

Comments (0)

Please login to share your comments.



इक पहेली जिंदगी

Avatar
rakhi sunil kumar

2 Sept 20241 min read

Published in poetry

इक पहेली जिंदगी

 

इक पहेली है जिंदगी,

कभी हर पल साथ निभाती है,
और, कभी दूर छिटक जाती है ।

कभी हमकदम बन जाती है ,
और, कभी आगे निकल जाती है।

कभी प्यार जताती है,
और, कभी रूठ जाती है।

कभी सरल सी लगती है,
और, कभी समझ के परे हो जाती है।

कभी मीठे-मीठे सपने दिखा जाती है,
और, कभी सच्चा आइना दिखा जाती है।

कभी अपनी सी लगती है,
और, कभी परायी हो जाती है।

कभी खुशियों से भर देती है,
और, कभी आँसुओं में डूबा जाती है ।

कभी अपनों के दुलार से महका देती है,
और, कभी अपनों से ही अलग कर देती है।

कभी चहकती हैं, दमकती है, 
और, कभी चुप लगा जाती है।

कभी इम्तिहान लेती है,
और, कभी बिन मांगे झोली भर देती है।

कभी रक्षक बन जाती है,
और ,कभी सब छोड़ जाने को कह देती है।

ऐ ज़िन्दगी,
तेरी पहेली को अब,
सुलझाना छोड़ दिया हमने,
अपनी डोर कसना छोड़ दिया हमने,
तुझ पर सब छोड़ दिया हमने ।।

 

रचयिता

राखी सुनील कुमार

Comments (0)

Please login to share your comments.