
मैया
मैया
मैया की चुनर लाल-लाल,
मैया की बिंदिया लाल।
मैया की चुड़ी लाल-लाल,
मैया के होंठ भी लाल।
मैया की लीला से कर अपने जीवन को सुधार।
मैया का लहंगा लाल-लाल,
मैया की चोली लाल।
मैया के पग हैं लाल-लाल,
मैया के हथ भी लाल।
मैया के आगमन से आईं खुशियों की बहार।
मैया के फ़ूल लाल-लाल,
मैया के फल भी लाल।
मैया के अख भी लाल-लाल,
मैया की जीभा लाल।
मैया के शेर जैसे कर हर मुश्किल का संघार।
मैया की कन्या लाल-लाल,
मैया के भैरव लाल।
मैया की आरती लाल-लाल,
मैया की भक्ति लाल।
मैया के हम सब लाल, मैया की लीला अपरंपार।
रचयिता,
स्वेता गुप्ता
Comments (0)
Please login to share your comments.