नया-नया

Avatar
meenu yatin

30 Aug 20241 min read

Published in poetry

नई- नई जमीन
आसमां नया नया
आसमां के नीचे
दरख्तों के साए में
घोंसला नया नया
सब तरफ है हरियाली
मगर मिट्टी नई -नई
आ गया दिल कहाँ

ये जहां नया -नया
मुझे क्या रास आएगा
अपनों के बिन यहाँ
दिल लगा ढूढँने तुझे
हर पल यहाँ -वहाँ
एक धुंध सी है कि
छँटती ही नहीं
मैं अलग निकल आया
है ज़मे कारवाँ कहाँ।

मीनू यतिन

Comments (0)

Please login to share your comments.



नया-नया

Avatar
meenu yatin

30 Aug 20241 min read

Published in poetry

नई- नई जमीन
आसमां नया नया
आसमां के नीचे
दरख्तों के साए में
घोंसला नया नया
सब तरफ है हरियाली
मगर मिट्टी नई -नई
आ गया दिल कहाँ

ये जहां नया -नया
मुझे क्या रास आएगा
अपनों के बिन यहाँ
दिल लगा ढूढँने तुझे
हर पल यहाँ -वहाँ
एक धुंध सी है कि
छँटती ही नहीं
मैं अलग निकल आया
है ज़मे कारवाँ कहाँ।

मीनू यतिन

Comments (0)

Please login to share your comments.