
खुशी

एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा
कोई इतना प्यारा हो सकता है क्या !
आंखे उसकी बाते करती,
मोगरे खिल उठते जब वो हंसती ।
चेहरा सुंदर,भोला उसका ,
पलके घनेरी चितवन प्यारी।
उसको देखा तो जाना के
परियां कैसी दिखती होंगी।
वो जैसे एक सुंदर राजकुमारी।
लंबी घनी भीगी जुल्फों को
जब वो सुलझाती है
काली घटाएं उसे देख के शर्माती हैं।
हर कोई मुस्कुरा देता है
जब जब वो मुस्काती है।
है जैसे सबकी वो दुलारी।
कोई उसे अनदेखा कर सकता है क्या !
एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा
कोई इतना प्यारा हो सकता है क्या !
मीनू यतिन
Comments (0)
Please login to share your comments.