.jpeg?alt=media&token=b07a2109-5d49-45d0-bce0-5a5450c6d010)
माँ

लाल चुनर ओढे़ माँ
लाल है सिगांर
भीड़ उमड़ पडी़ भक्तों की,
माँ का सज गया दरबार ।
शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी,
कूष्मांडा,कात्यायनी
स्कंदमाता ,कालरात्रि
महागौरी, महालक्ष्मी,
विध्यवासिनी
माँ कल्याणी
नव दुर्गा महारानी ।
नवरात्रि का पर्व है पावन
माता का सब करते सुमिरन
कन्या में रूप दिखे माता का
कन्या का जन करते पूजन ।
भक्तों की आस सवारें माँ
सब आए तेरे द्वारे माँ
सबकी मंशा पूरी करती
जो भी मन से ध्याये, "माँ"।
मीनू यतिन
Comments (0)
Please login to share your comments.