.jpeg?alt=media&token=e438e8f0-df74-495a-a0cf-20b28337e792)
मैं अपना गाँव छोड़ आया हूँ

गहरा था रिश्ता उससे ,
जो तोड़ आया हूँ
मै खुद की तलाश में शहर आयापर
वजूद गांव में छोड़ आया हूँ ।
घर का बरामदा सूना है मेरे बिन
बाबा अकेले बैठें हैं गुमसुम
सिसकी लेती अम्मा को छोड़ आया हूँ
मैं अपना गांव छोड़ आया हूँ ।
संगी साथी रिश्ते नाते
अच्छी बुरी कितनी बातें
खेतों से खलिहानों से
पनघट से, पनिहारओ से
मुंह मोड आया हूँ
मैं अपना गाँव छोड़ आया हूँ।।
Comments (0)
Please login to share your comments.