.jpeg?alt=media&token=965f4cfe-169a-4482-8c92-92e930b3c1c1)
शादी-मुबारक़

शादी-मुबारक़
एक परियों की शहजादी
एक राजकुमार को भा गई
उसकी भोली सूरत दिल में
घर बना गई
वो अपने में मस्त थी
उसको इसकी खबर नहीं
कब उसकी प्यारी बातें
रातों की नींद चुरा गई।
वो उसके ख्वाब
सजाने लगा
और दिल ही दिल में
चाहने लगा
अब शहनाईयाँ
घर में गूँजी हैं
चौखट पे खडा़
बारात लिए
अब दुल्हन
बन के आएगी
वो अनमोल सपनों
की सौगात लिए।
ले चला वो
परियों की शहजादी
को साथ लिए।
मीनू यतिन
Comments (0)
Please login to share your comments.