.jpeg?alt=media&token=9ba82108-81f5-429d-9138-19bad4069a6c)
तेरी याद
This poem is dedicated to my friend and office colleague Manoj whom we have lost few months ago. Manoj was very fun loving, social, Art lover, passionate for cinema, music and gazals, very helpful person. we still can't believe that he is not around us who was just a call away for any kind of help to anybody not even known to him.
He left behind a loving and amazing joint family, a 3 day old daughter whom he had not hold in his arms even once, a four year old son who is still waiting for his father and all of us member him at everyday 😭
जुबान भले रहे खामोश,पर आंखें कभी राज नहीं रखती,
दिल के समंदर को बाहर का रास्ता देती है ,कमबख्त यादें किसी की मोहताज नहीं होती ।
रोज याद आता है वह शख्स मुझे जिससे मिलना अब कभी मुमकिन नहीं
उससे जुड़ा कुछ भी सामने आए अगर, तो लगता है वह आसपास है यही कहीं।
तुझसे ही थी कॉलोनी में रौनक, सब तुझे और तू सबको जानता है।
तू नहीं है ये दिमाग को है पता, पर दिल नहीं मानता है।
कहाँ चला गया यार तू कितनी मस्ती करते थे कितना धमाल।
क्यों इतनी जल्दी बुला लिया तुझे भगवान ने पूछती हूँ बस यही सवाल।
तूने मुझे पहली बार नाटक दिखाने का किया था वादा।
वो famous ऑर्केस्ट्रा ले जाने का promise भी रह गया आधा।
अपने फेवरिट गानों की लिस्ट अभी बाकी है आजा गानों में से चुन ले।
मैं गुस्सा नहीं करूँगी मेरी पसंद के लिए ,तुझे जो गाना सुनना है वो सुन ले।
कितनी पार्टियां अधूरी रह गयी है तेरे बिना, अब हम में से कोई रसोई रेस्टारेंट नहीं जाता।
कॉलनी में चाटवाले के पास जाओ तो पानी पूरी और भेल खाने में वो मजा नहीं आता।
तेरे साथ बिताए मस्ती भरे पल हर पल याद आते है।
तुझे देखने की चाह में हम लोग कई दफा वेस्टर्न सेक्टर घूम आते हैं।
तेरा बनाया गया बच्चों का गार्डन, फुटबाल ग्राउंड सब सामने से गुजर जाता है।
सबको दिखते हैं वहाँ मेरे दोस्त बस तू नहीं नजर आता है।
कौन मुझे मैडमजी बोलेगा कौन अब हर मजाक में देगा ताली..
तेरी कार में लिफ्ट लेकर ऑफिस जाना है पर ड्राइवर वाली सीट है खाली
ऐसा भी क्या नाराज हो गया यार तू ऐसी भी क्या हो गई हमसे खता।
ऐसी जगह हमें छोड़कर चला गया है कहाँ ढूंढे तुझे तू बता।
2 दिन पहले ही मिले थे हम सब तीसरे दिन ही कोई ऐसा करता है क्या?
जो इतना हंसमुख और जिंदादिल हो, भगवान बता वो ऐसे मरता है क्या ?
तेरे जैसा दोस्त मिलना है मुश्किल , तेरी हमेशा खलेगी कमी।
यादें हमेशा रहेंगी हमारे साथ हाँ सिर्फ आँखों मे रहेगी नमी।
You will always live in our heart Manoj💝
आरती सामंत
Comments (0)
Please login to share your comments.